कमल हासन ने कहा मेरा मकसद कुछ और था कमल हासन ने अपनी सफाई में कहा था कि हिंदू था आजाद भारत का पहला आतंकी, गोडसे है इसके दाहरण। मेरा यह बयान सभी धार्मिक समूहों के बीच धार्मिक सहिष्णुता और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं हर स्तर पर धार्मिक चरमपंथ की निंदा करता हूं। ये बयान मैंने किसी भी धार्मिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं दिया था।
हिंदू था आजाद भारत का पहला आतंकी बता दें कि दक्षिण भारत के सुपरस्टार और मक्कल नीधि मय्यम के नेता कमल हासन ने दो दिन पहले तमिलनाडु के अरिवाकुरिची में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही थी। जिस वक्त कमल हासन ने ये बयान दिया उस दौरान मंच पर एमएनएम के प्रत्याशी एस मोहनराज भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यहां पर मुसलमान मौजूद हैं। मैं, इसलिए ऐसा नहीं बोल रहा हूं। लेकिन सच यही है कि आजाद भारत में पहला आतंकवादी हिंदू ही था।
कमल हासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कमल हासन का बयान मीडिया में आने के बाद विवाद का विषय बन गया और हासन इस मत से सहमत नहीं होने वालों के निशाने पर आ गए। दो दिन पहले दिया गाय उनका यह बयान अब हिंदू, हिंदुत्व और हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर चल रही बड़ी बहस को तूल दे सकता है। हिंदू आतंकी वाले बयान पर भाजपा भी भड़क गई है। भाजपा नेता अश्वनी उपाध्याय ने चुनाव आयोग से कमल हासन की इस बात को लेकर शिकायत भी की है। उन्होंने दो समुदाय के बीच उन्माद फैलाने को लेकर उनपर FIR दर्ज कराने की भी मांग की है।